यूपी में बच्चों से साफ कराया जा रहा स्कूल के शौचालय, फोटो वायरल

यूपी में बच्चों से साफ कराया जा रहा स्कूल के शौचालय, फोटो वायरल

अचलगंज (उन्नाव)। उत्तर प्रदेश के अचलगंज क्षेत्र के एक स्कूल में तो हद हो गई। यहां पढ़ने आने वाले बच्चों से शौचालय साफ कराया गया। सोशल मीडिया पर स्कूली बच्चों के शौचालय की सफाई करती फोटो वायरल होने पर हर कोई हतप्रभ है। इससे ‘बेटी बढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान’ के तहत बच्चों की बेहतरी का सपना भी चूर-चूर हो रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने मामले की जांच कराने की बात कही है।

मामला सिकंदरपुरकर्ण ब्लाक मैकुआखेड़ा गांव का है। यहां के प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से शौचालय साफ कराने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि विद्यालय के शिक्षक यहां पढ़ने वाले बच्चों से शौचालय साफ कराते हैं। इसके साथ एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें बच्चों से कुछ कहलवाने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चे इशारों में इतना जरूर बता रहे हैं कि उनकी पिटाई की गई है।

इस मामले में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनीता रावत ने सफाई दी है कि चहारदीवारी का निर्माण चल रहा है। कुछ बच्चे बाऊंड्री पर बैठ रहे थे, जिन्हें डांटकर हटाया गया है। स्कूल से करीब सौ मीटर दूर शौचालय बना है। उन्होंने किसी बच्चे से शौचालय साफ नहीं कराया है। बुधवार दोपहर बच्चे खेल रहे थे। हो सकता है कि गांव के कुछ लोगों ने मिलकर बच्चों से शौचालय साफ कराया हो और उनकी फोटो बना ली हो। कल बच्चों के घर जाकर उनसे बात करूंगी। अगर किसी ने साजिश के तहत ऐसा किया है तो उच्चाधिकारियों से शिकायत करूंगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.