सिंचाई के लिए पानी नहीं मिलने पर सड़क पर उतरे किसान
डौण्डी। डौण्डी विकास खण्ड के कोटागांव आड़ेझर मनकुवर खैरवाही के किसान पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं. सिंचाई के लिए बोईरडीज बांध से पानी नहीं मिलने से उनकी फसलें पूरी तरह चौपट हो चुकी है. पानी नहीं मिलने से नाराज किसान अब बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं. महामाया दल्लीराजहरा मुख्य मार्ग आड़ेझर चौक में सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरूषों ने चक्का जाम करते हुए जमकर नारेबाजी की.