तीन अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

तीन अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद। बागबाहरा पुलिस चौकी में तीन अंतराज्यीय शराब तस्कर पकड़े गए हैं। आरोपी ओडिशा निर्मित दो हजार पाउच (40 बोरी) शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में थे. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद नाकेबंदी की गई. तलाशी के बाद आरोपियों से महुहा शराब और दो कार जब्त किए गए हैं।

बागबाहरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लग्जरी कार में कुछ लोग ओडिशा निर्मित शराब को महासमुंद में लाकर खपाने की फिराक में है. पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों पर निगरानी रखी गई. इसी दौरान सूपा खरियार रोड उभिसा की तरफ से एक मारुती आर्टिगा कार और एक टाटा विस्टा में कुछ लोग भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे थे.

पुलिस ने मौलीमुडा के पास नाकाबंदी कर दोनों वाहनों को रोकने की कोशिश की. लोकिन ड्राइवर कार और तेजी से भगाने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर वाहनों को रोका. पुलिस ने पूछताछ कर तलाशी ली गई. तलाशी में कार के पिछले सीट पर 20 प्लास्टिक की बोरी में 50-50 नग शराब का पाउच कुल 1000 पाउच मिला, आरोपी होस ठाकुर, राकेश टंडन, नेहरु टंडन को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.