सड़क हादसे में 4 बाइक सवार युवकों की मौत
दुर्ग। पुलगांव नाला के पास गंजपारा में हुए एक सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चारों युवक एक ही बाइक में सवार थे. जिन्हें किसी अज्ञात वाहन ने अपने चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सभी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच और अज्ञात वाहन की तलाश पुलिस कर रही है. सभी युवक दुर्ग जिले के ही रहने वाले हैं.सड़क हादसे में मरने वालों में दीपक यादव (19 वर्ष) साल, सोहन लाल देवांगन (23 वर्ष), दीपक नेताम (22 वर्ष) और रोहित यादव (24 वर्ष) शामिल है. इस घटना बाइक सवार युवकों की भी लापरवाही सामने आई है.
