पूर्व मुख्यमंत्री मेरे प्रस्तावक बने यह मेरा सौभाग्य-डॉ.महंत
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री मेरे प्रस्तावक बने यह मेरा सौभाग्य है। नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि आज विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ, इसमें मुझे पक्ष और विपक्ष दोनों का समर्थन मिला। मैं विधानसभा अध्यक्ष चुना गया हूं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह मेरे प्रस्तावक बने यह मेरा सौभाग्य है।
दरअसल आज विधानसभा में अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव हुआ इसमें डॉ चरणदास महंत को पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से समर्थन मिला और वे विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं। डॉ चरणदास महंत ने कहा कि आज अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मेरे प्रस्तावक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्ष की ओर से धर्मजीत सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह मेरे प्रस्तावक बने यह मेरे सौभाग्य की बात है। आज मुझे अध्यक्ष चुन कर पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी दी गई है इसको मैं पूरी ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। वही संसदीय मंत्री रविंद्र चौबे ने विपक्ष के लोगों को समर्थन देने के लिए मेरा काफी सहयोग किया है इसके लिए मैं उनका भी धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं विधानसभा में सभी के लिए काम करूंगा।