रामपुकार सिंह ने ली विधानसभा प्रोटेम स्पीकर की शपथ

रामपुकार सिंह ने ली विधानसभा प्रोटेम स्पीकर की शपथ

रायपुर। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज सुबह राजभवन में रामपुकार सिंह को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिव डहरिया, चरणदास महंत, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल समेत कई नेता व विधायक पहुंचे।

रामपुकार सिंह आठवीं बार विधानसभा के लिये निर्वाचित हुये हैं। श्री सिंह पहली बार वर्ष 1977 में निर्वाचन क्षेत्र पत्थलगांव से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुये। इसके बाद साल 1980, 1985, 1993 एवं 1998 में अविभाजित मध्य प्रदेश विधानसभा में लगातार इसी क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए।

इसके बाद रामपुकार छत्तीसगढ़ राज्य गठन उपरान्त 2000 से 2003 तक प्रथम विधानसभा के सदस्य रहे। वर्ष 2003-2008 में दूसरी विधानसभा में, 2008-2013 में तीसरी विधानसभा में और साल 2018 में पांचवी विधानसभा के लिये पुनः पत्थलगांव निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में निर्वाचित हुए हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.