महिला की निर्मम हत्या
रायपुर। एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई है. महिला का पहले सिर कुचला गया फिर लाश को एक बांध के पास फेंक दिया गया. बताया जा रहा है कि मृत महिला एक भोजनालय में काम करती थी. फिलहाल पुलिस ने महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आस-पास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के नया रायपुर इलाके के कयाबांधा इलाके में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई. महिला का सिर कुचलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. महिला की लाश रविवार सुबह कयाबांधा के सुनसान इलाके में मिला. महिला की शिनाख्त रामेश्वरी बाई के रुप में हुई है जो उपरवारा गांव की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि हत्या वाले स्थान से थोड़ी दूर में एक भोजनालय में ये महिला काम करती थी. पुलिस ने मामले में हत्या का आपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.