सिरफिरा युवक टॉवर पर चढ़ा,हड़कंप
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक पहाड़ पर स्थित टॉवर पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि युवक टॉवर पर चढ़कर घूम रहा था। मंदिर में आने वाल दर्शनार्थियों ने जब युवक को टॉवर पर देखते ही मंदिर प्रबंधन को जानकारी दी, जिसके कुछ समय बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एक गाड़ी का अविष्कार कर रहा है जो हवा से चलेगी। इस वाहन के लिए हवा का दबाव पता करने मैं टॉवर पर चढ़ा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। पुलिस को आशंका है कि युवक मानसिक बीमार है, जिसके चलते ऐसी हरकत किया।