टॉपर बेटी का सपना है जज बनने का

टॉपर बेटी का सपना है जज बनने का

जशपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी. टॉप टेन में इस दफा 22 छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई जिसमें 13 छात्राएं शामिल हैं. रायगढ़ जिले के पुसौर की रहने वाली निशा पटेल ने जहां प्रदेश में टॉप किया वहीं नौवें स्थान पर सपना अपूर्वा रही हैं.

सपना अपूर्वा जशपुर जिले के बगीचा तहसील के एक छोटे से गांव महादेव दांड की रहने वाली हैं. सपना अपूर्वा एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती हैं. दसवीं बोर्ड में नौवां स्थान आने से वह खुश नहीं हैं. उसे उम्मीद और अच्छे स्थान की थी। सपना अपूर्वा भी अपने भविष्य को लेकर काफी आशान्वित हैं. वे आगे चल कर न्यायाधीश बनना चाहती हैं.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.