आखिरकार हटाए गए राधाकृष्ण
रायपुर। अंतत: छत्तीसगढ़ विपणन संघ के अध्यक्ष राधाकृष्ण गुप्ता को हटा दिए गए हैं। राधाकृष्ण को जिस प्रेमनगर की अटेम सहकारी विपणन समिति से संचालक चुने गए गए थे वह परिसमापित हो गई। इस वजह से गुप्ता खुद मार्कफेड के अध्यक्ष के लिए अपात्र हो गए हैं। हालांकि इस समिति पर नियमों के खिलाफ काम करने के गंभीर आरोप भी लगे है।
पंजीयक के आदेश के बाद प्रेमनगर के उप पंजीयक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। विपणन संघ यानि मार्कफेड की उपविधि की कंडिका में प्रावधान है कि समिति के परिसमापित हो जाने पर संचालक मंडल के सदस्यों की सदस्यता जिसका की वह प्रतिनिधि है,समाप्त हो जाती है।