प्राचार्य पर दुव्र्यवहार का आरोप,लाइन अटैच
रायगढ़। सारंगढ़ शासकीय स्कूल के प्राचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य ने लाइन अटैच कर दिया।स्कूल के छात्रों ने प्राचार्य एलपी पटेल पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया था। इसकी जानकारी मिलने के बाद प्राचार्य को साल्हेओना हायर सेकंडरी स्कूल में लाइन अटैच कर दिया।
शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला सारंगढ में प्राचार्य एलपी पटेल द्वारा छात्रों से हो रहे दुव्र्यवहार सहित अन्य आरोप लगाते हुए छात्रों ने पहले भी विरोध प्रकट किया था। तब इस मामले में जांच कमेटी बनाकर जांच कराई गई थी, जिसके बाद एसडीएम सारंगढ़ के द्वारा इन्हें हटाने की अनुशंसा भी की गई थी। इसी बीच बुधवार आज छात्रों ने प्राचार्य के खिलाफ लामबंद होकर हटाने की मांग करते हुए स्कूल के मुख्य गेट के सामने बैठकर प्रदर्शन करने लगे। खबर मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रतिवेदन के आधार पर शिकायत सही पाए जाने पर प्राचार्य एलपी पटेल को हटाने का आदेश जारी कर दिया।