दो दिनों में ट्रैफिक पुलिस ने 133 वाहन चालकों पर की कार्रवाई
रायपुर। नए वर्ष के जश्न के दौरान यातायात पुलिस ने दो दिनों में करीब 113 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों से गाडिय़ां जब्त कर चालानी कार्रवाई की है। यातयात डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि नए साल के जश्न के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए शहर व आउटर पर करीब 50 प्वाइंट लगाए गए थे।
इन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस ने दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच करते हुए ड्रंकन ड्राइविंग की स्थिति पाए जाने पर चालकों के खिलाफ कार्रवाई की और सीधे कोर्ट में पेश किया। सोमवार को शाम 5 बजे से ही चौक-चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस ने इन दो दिनों में करीब एक हजार वाहनों को चेक किया और 133 वाहन चालकों पर कार्रवाई की। इनमें 100 से ज्यादा ड्रंकन ड्राइव के मामले शामिल हैं। शहर के मरीन ड्राईव, केनाल रोड, सिविल लाइन, जयस्तंभ चौक, घड़ी चौक, गांधी उद्यान मार्ग, मंदिरहसौद मार्ग से लेकर मोवा, पंडरी, विधानसभा और रिंग रोड में फिक्स प्वाइंट बनाए गए थे।