स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे मेडिकल कॉलेज अस्पताल,ली बैठक
अंबिकापुर। पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नई एमसीएच बिल्डिंग समेत सभी वार्डों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई कमियां दिखीं तथा कर्मचारियों ने भी अपनी समस्याएं रखीं। इस पर उन्होंने सभी कमियों को धीरे-धीरे दूर करने की बात कही। एमसीएच बिल्डिंग में जब वे पहुंचे तो प्रसुताओं के बेड पर गंदगी नजर आई। उन्होंने प्रसूताओं से पूछा कि यहां हर दिन बेड चेंज होता है कि नहीं। प्रसूताओं ने कहा कि हर दिन चेंज नहीं होता, आज ही चेंज हुआ है। यह सुनकर तथा गंदगी देखकर उन्होंने प्रबंधन पर नाराजगी जताई तथा हर दिन बेड चेंज करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह पहला दौरा है। उन्होंने कहा कि हर महीने वे अस्पताल का निरीक्षण करेंगे तथा जो भी कमियां सामने आएंगीं उसे दूर करेंगे।
निरीक्षण के दौरान टीएस पर्ची काउंटर पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि 2 ही काउंटर खुले हैं तथा मरीजों व उनके परिजनों की पर्ची कटाने भीड़ लगी हुई है। पूछताछ में पता चला कि पूर्व में 6 पर्ची काउंटर खुलते थे जिसे नए एमएस द्वारा बंद करा दिया गया है। एमएस का कहना था कि ज्यादा काउंटर खुलने से ज्यादा कॉस्ट आ रहा था। इस बात पर टीएस सिंहदेव ने और काउंटर खोलने के निर्देश दिए ताकि मरीजों को परेशानी न हो। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर सारांश मित्तर व महापौर डॉ. अजय तिर्की भी उपस्थित थे।