हाथी प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की व्यवस्था देखी चुनावी प्रेक्षक ने
कोरबा। हाथी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने केबाद हाथियों से बचाव के लिये पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश चार विधानसभाओं के लिए नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक श्री जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने दिए,उन्होने रामपुर विधानसभा के हाथी प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के साथ ही रामपुर, केरवाद्वारी, सेन्द्रीपाली, नोनबिर्रा के साथ-साथ आसपास के लगभग 10 मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों के मूव्हमेंट की जानकारी रखने और आवश्यकता पड़ने पर हाथियों को दूसरी दिशा में भगाने के लिए वन विभाग की समितियों और ढोल पार्टियों को भी सजग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर लायजनिंग अधिकारी श्री एस. के.गौड़, तहसीलदार श्री मेरिया सहित विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।