नवापारा-भेण्डरी में भाजपा प्रत्याशी ने किया प्रचार
नवापारा-भेण्डरी। रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी अभनपुर विधानसभा के विभिन्न ग्रामों का दौरा करते हुए ग्राम मानिकचौरी पहुंचे। यहां ग्रामवासियों ने श्री सोनी उनके साथ आए पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू एवं अशोक बजाज का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया। स्वागत करते वालों में सरपंच श्रीमती हेमलता-अवध साहू, किसान नेता चंद्रिका साहू, चुम्मन साहू, अशोक, जितुन साहू, तुलसी ढ़ीढ़ी, गणेश सेन, रजऊ निर्मलकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।