वोट तिहार मना रहे हैं बस्तरिया
जगदलपुर। लोकसभा के लिए आज हो रहे मतदान दिवस को बस्तरिया वोट तिहार यानी वोट देने वाला त्यौहारके रूप में मना रहे हैं। दहशत के साये में नक्सली भरपूर कोशिश कर रहे हैं मतदान प्रभावित हो। ऐसा नहीं भी हुआ तो लोग मतदान केंद्रों तक नहीं पहुंचें। लेकिन यहां नक्सलियों की सोच के बिल्कुल उल्टा हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने भी दृढ़ता का परिचय देते हुए मतदान करा रहा है। इससे भी ज्यादा यहां के सीधे व सरल आदिवासी साहस का परिचय देते हुए मतदान केंद्रों तक पहुंचकर नक्सली चुनौतियों को सीधे स्वीकार रहे हैं। आदिवासियों के इस साहस को लोकतंत्र भी सलाम कर रहा है।