प्रमोद दुबे के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

प्रमोद दुबे के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार देर शाम पुजारी पार्क में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री श्री शिव डहरिया, विधायक सत्यनारायण शर्मा, अमितेष शुक्ला, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, अनिता योगेन्द्र शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री गिरीश देवांगन, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, रमेश वल्र्यानी, इंदरचंद धाड़ीवाल, नरेन्द्र तिवारी, प्रमोद चौबे, मीनाक्षी वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा वर्मा, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी, सुशील आनंद शुक्ला, घनश्याम राजू तिवारी, ज्ञानेश शर्मा, विकास तिवारी, समीर पांडे सहित प्रदेश व शहर कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

चुनाव कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर भारी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं के लिए जो योजनाएं लाई है उसका पूरा फायदा कांग्रेस पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिलेगा। छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे।

श्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार 100 दिन पूरे कर चुकी है। इन दिनो में प्रदेश भाजपा को हमने किसी तरह विरोध करने का मौका ही नहीं दिया,क्योकि हमारी सरकार बेरोजगारों, किसानों व महिलाओं के हित में लगातार काम कर रही है। जिस प्रकार प्रत्याशियों का चयन कांग्रेस ने किया है और सभी का भरपूर समर्थन मिल रहा है प्रदेश में भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा। रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के आखिरी सांसद रमेश बैस थे, इनके बाद अब रायपुर ही नहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा का कोई सांसद नहीं रहेगा।

वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने लोकसभा चुनाव में रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे को भारी बहुमत से जिताने की अपील करते हुए,केन्द्र सरकार की नीतियों पर जमकर बरसे। रायपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने सभी कांग्रेसजनों से चुनाव में पूरी सक्रियता से जुट जाने का आग्रह किया व आज केन्द्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उपस्थिति के लिए आभार भी जताया।

00 सभी 11 सीट जीतेंगे, बैस होंगे रायपुर से भाजपा के आखिरी सांसद – भूपेश बघेल

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.