36 लोगों को मिला चर्म रोग निदान एवं उपचार का लाभ
बिलासपुर। जिले में चर्म रोग निदान एवं उपचार सप्ताह के तहत 36 लोगों में कुष्ठ रोग पाया गया और अब इनका इलाज शुरू कर दिया गया है जिले में 12 से 19 मार्च तक चर्म रोग निदान एवं उपचार सप्ताह का आयोजन किया गया था।
एसएल कल्ले नॉन मेडिकल सुपरवाइजर,कल्ले ने बताया कि इसमें ग्राम पंचायत एवं शहरी स्लम क्षेत्रों में 1800 टीम बनाई गई थी जिसमें 3600 हेल्थ वर्कर, स्वयंसेवक पुरुष कार्यकर्ता, और मितानिन को जोड़कर घर घर जाकर चर्म रोगियों की पहचान की गई। इसमे जिले के 15 लाख लोगों को कवर किया गया जिसमें 2834 संदेहास्पद चर्म रोगियों को चिन्हित किया गया था। चर्म रोग विशेषज्ञ से उनका सत्यापन कराया गया जिसके उपरांत 36 रोगियों की पहचान लिप्रेसी रोगियों के तहत हुई ।
इन रोगियों को पंजीयन कर एमडीटी की दवाई 6 माह तक दी जाएगी जो सभी सरकारी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त मिलती है। शारीरिक विकृति होने पर सरकार द्वारा एमसीआर चप्पल मुफ्त दी जाती है। इसमें कील का प्रयोग नहीं होता है। हाथ पैर मुडऩे पर आरसीएस किया जाता है,जो एक प्रकार की शल्य क्रिया है। अत्यधिक गंभीर मरीजों को शल्य क्रिया के बाद कार्य क्षतिपूर्ति के रूप में 8,000 रूपये देने की सुविधा प्रदान की जाती है।