मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने किया कर्मचारी संघ के कैलेण्डर का विमोचन
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में छत्तीसगढ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष श्री सुभाष मिश्रा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन और संचालनालय राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी संघ और संचालनालय राजपत्रित अधिकारी संघ के नव वर्ष के कैलेण्डर का भी विमोचन किया।
प्रतिनिधि मंडल ने अधिकारी-कर्मचारियों को सेवा काल के दौरान चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान, केन्द्र सरकार के अधिकारियो एवं कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता , सातवे वेतनमान के एरियर्स का तीन किश्तों में भुगतान सहित विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संचालनालय राजपत्रित अधिकारी संध के अध्यक्ष श्री कमल वर्मा, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के महासचिव श्री अनिल मालेकर और संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री देवलाल भारती सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।