बीड़ी पीने से मना किया तो झोपड़ी में लगा दी आग,आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। शहर के टिकरापारा सिद्धार्थ चौक के समीप स्थित स्वीपर कॉलोनी में कुछ दिनों पहले एक झोपड़ी में आग से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत मामले में पुलिस ने मोहल्ले के दो नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि बीड़ी पीने से मना करने पर दोनों ने उनकी झोपड़ी में आग लगाई थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है, पूछताछ जारी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक घटना की रात स्वीपर कालोनी टिकरापारा के दो नाबालिग बच्चे घटना की रात बीड़ी पीते हुए घूम रहे थे। कुछ देर बाद वे दोनों जिस झोपड़ी में आग लगी थी, वहां आकर बैठ गए। झोपड़ी में रहने वाले लोगों ने उन्हें मना किया, पर वे वहां से हटने तैयार नहीं हुए। देर रात फिर उन दोनों ने उनकी झोपड़ी में माचिस मारकर आग लगा दी और वहां से भाग गए। इस घटना में झोपड़ी में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। बाकी दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था।
9 मार्च की देर रात हुई इस घटना को लेकर कोतवाली पुलिस लगातार जांच में लगी रही। आज उन्हें दो बच्चे बीड़ी पीते हुए मोहल्ले में मिले, जिनसे शक के आधार पर कड़ी पूछताछ में यह खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक घर मालिक सुजीत दीप अपने घर के सामने आवारागर्दी करने वाले दो नाबालिग से परेशान था। दोनों अक्सर उसकी झोपड़ी के आगे आकर नशा करते। आगजनी में पति-पत्नी, दो बच्ची समेत बूढ़ी मां की मौत हो गई थी। बीड़ी पीने से मना करने पर आरोपी बच्चों ने उन्हें धमकी भी दी थी।
00 टिकरापारा में आग से 5 लोगों की मौत मामले का खुलासा