नहीं उतरी होली की खुमारी
रायपुर। होली की खुमारी पूरी तरह से नहीं उतरी है। सामान्य तौर पर लोगों ने बुधवार,गुरूवार को होली मनाई लेकिन एक बड़े तबके ने शुक्रवार को होली खेली इसलिए अधिकांश क्षेत्रों में छुट्टी का माहौल था। शनिवार को बाजार,दुकान व आफिस खुले जरूर पर औपचारिकता निभाते दिखे लोग इसलिए कि कल रविवार को साप्ताहिक अवकाश है इसलिए अब पूरी तरह कामकाज सोमवार से ही शुरू हो पायेगा।