अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो युवक घायल
रायपुर। बीती रात भूमिया सांकरा के पास अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार दो युवकों को चोट लग गई। जिसे उपचार के लिए धरसींवा सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया है।
कार सवार सुरेश निषाद और अश्वनी निषाद कार क्रमांक सीजी 04 एचए 6861 से कहीं जा रहे थे तभी भूमिया सांकरा के पास अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को पीछे से टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची नेवरा पुलिस ने कार में सवार दोनों युवकों को घायल अवस्था में धरसींवा सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।