सभी सीटों के लिए कांग्रेस ने किया तीन नाम का पैनल तैयार
रायपुर। कांग्रेस में प्रत्याशी चयन का काम अंतिम चरण में है। स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी 11 सीटों पर एक से अधिक नाम का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया है। कहा जा रहा है कि विधानसभा टिकट से वंचित कुछ नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि अधिकांश सीटों पर नए चेहरे उतारे जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि टिकट वितरण में सभी वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलेगा। स्क्रीनिंग कमेटी में सभी सीटों से करीब 60 से अधिक नाम रखे गए थे। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में कमेटी ने इन सभी नामों में से छंटनी कर अंतिम रूप से अधिकतम तीन नाम का पैनल तैयार किया है।
बस्तर सीट से हरीश लखमा और दीपक कर्मा का नाम पैनल में रखा है। जांजगीर-चांपा सीट से प्रेमचंद जायसी, खुशवंत गुरू और पीआर खुंटे का नाम पैनल में हैं। राजनांदगांव सीट से पूर्व विधायक योगीराज सिंह और पूर्व विधायक भोलाराम साहू का नाम पैनल में है। महासमुंद सीट से पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर और विपिन साहू के साथ-साथ भवानी शंकर शुक्ला का नाम पैनल में होना बताया जा रहा है। इसी तरह दुर्ग सीट से पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर और राजेंद्र साहू का नाम चर्चा में है।
00 अधिकांश सीटों पर नए चेहरे उतारने के संकेत