दावेदारों की बढ़ी संख्या,स्क्रीनिंग कमेटी तैयार करेगी पैनल

दावेदारों की बढ़ी संख्या,स्क्रीनिंग कमेटी तैयार करेगी पैनल

रायपुर। लोकसभा प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक में दावेदारों के नाम पर मंथन किया गया। बताया गया कि बैठक में सर्वे रिपोर्ट के साथ-साथ जिला संगठन और प्रभारी सचिवों की अनुशंसा को भी रखा गया। शुक्रवार को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है, इस बैठक में अधिकतम 3 नाम का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा।

लोकसभा प्रत्याशी चयन के लिए दिल्ली में कांग्रेस की चुनाव समिति बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और सरकार के दोनों मंत्री ताम्रध्वज साहू व टीएस सिंहदेव भी थे। यह बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई और ढाई बजे तक चली। बताया गया कि बैठक में सभी सीटों के लिए बारी-बारी से जिला संगठन द्वारा सुझाए गए नामों को रखा गया। इसके अलावा दावेदारों द्वारा दिए गए आवेदनों को भी शामिल किया गया। प्रभारी सचिव द्वय अरूण उरांव और चंदन यादव को लोकसभावार जिम्मेदारी दी गई थी। उन्होंने भी लोकसभावार नाम सुझाए हैं। उनकी रिपोर्ट पर भी बैठक में चर्चा हुई। चुनाव समिति की आखिरी बैठक थी, इसके बाद नाम छांटकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में रखने के लिए कहा गया है।

बताया गया कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार की सुबह 11 बजे होगी। इसमें स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव भी रहेंगे। पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अधिकतम 3 नाम का पैनल तैयार कर केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद व रायपुर सीट में जाति समीकरणों को ध्यान में रखकर प्रत्याशी तय किए जाएंगे। शुक्रवार को इस पर विस्तार से चर्चा होगी।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.