निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण तहसील मुख्यालयों में आयोजित
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गनिर्देशन में तहसील मुख्यालयों में निर्वाचन सबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला मुख्यायलय जांजगीर के शासकीय टीसीएल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एसडीएम श्री के एस पैकरा तहसीलदार पाटनवार की उपस्थिति में प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर्स ने मॉकपोल, सीआरसी, कमीशनिंग, इव्हीएम व व्हीव्हीपैट आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों ने ईव्हीएम मशीन और व्हीव्हीपैट का संचालन करके देखा। आज तहसील मुख्यालय पामगढ़, नवागढ़, अकलतरा, मालाखरौदा, चांपा में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के लिए 50-50 का ग्रुप बनाया गया है।