स्वाइन फ्लू से बिलासपुर में रेलवे कर्मी की मौत
बिलासपुर। प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामला बिलासपुर से आया है, जहां स्वाइन फ्लू से पीडि़त रेलवे कर्मी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतक कोनी का निवासी बताया जा रहा है। शहर में स्वाइन फ्लू से यह पांचवी मौत है। लगातार हो रही मौत के कारण लोगों में दहशत का माहौल है।
