भवानी नगर में नजूल भूमि पर नये अतिक्रमणों को तोडकर हटाया
रायपुर। भवानी नगर में किन्नर समाज सामुदायिक भवन के समीप शासकीय नजूल भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किये गये 5 नये अतिक्रमणों को थ्रीडी व मजदूरों की सहायता से तोडकर हटाने एवं शासकीय नजूल भूमि को कब्जा मुक्त करवाने की कार्यवाही अभियान चलाकर प्राप्त जनशिकायते सही मिलने पर की गई। लगभग 600 वर्गफीट शासकीय नजूल भूमि क्षेत्र घेरकर झोपडीनुमा 5 नये अतिक्रमण कर लिये गये थे। स्थल पर जनशिकायत निरीक्षण के दौरान सही मिलने पर तत्काल थ्रीडी लगाकर उन्हें तोडकर हटाने की कार्यवाही की गई एवं प्राप्त जनशिकायत का जोन स्तर पर त्वरित निदान किया गया।
