ट्रक ने ट्रैक्टर को ठोका,तीन घायल
दुर्ग। धमधा मुख्य मार्ग पर ग्राम रवेली डीह के पास सोमवार सुबह मालवाहक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से ठोकर मार दिया। जिसमें तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों में एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार डॉयल 112 के जवानों ने घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। पीछे से मारा टक्कर डॉयल 112 के जवानों ने बताया सोमवार सुबह धमधा रोड से दुर्ग की ओर जा रही में चावल की बोरियां लोड थी।
वहीं ट्रैक्टर चालक पोटिया से जेवरा सिरसा ट्रौली लेने जा रहा था। इसी बीच अपना गुड्स ट्रांसपोर्ट की ट्रक ने सामने चल रही ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर में सवार जुगत राम साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कुंवर सिंह, संतूराम, प्रेमलाल और दो बच्चों को भी चोट आई है। पुलिस मर्ग कायम कर इस मामले की जांच में जुट गई है।