श्री सीमेंट-इमामी ने खरीदी 12 सौ हेक्टेयर निजी जमीन

श्री सीमेंट-इमामी ने खरीदी 12 सौ हेक्टेयर निजी जमीन

रायपुर। बलौदाबाजार जिले में दो सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट और इमामी द्वारा करीब 12 सौ हेक्टेयर के अधिक निजी जमीन किसानों से अधिग्रहित की गई है। यह जानकारी राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

जनता कांग्रेस सदस्य प्रमोद कुमार शर्मा ने पूछा कि बलौदाबाजार में रायपुर श्री सीमेंट और इमामी सीमेंट द्वारा कुल कितनी जमीन किस-किस गांव में खरीदी गई है? इसके जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि बलौदाबाजार क्षेत्र के अंतर्गत बलौदाबाजार और भाटापारा की दो तहसीलें बलौदाबाजार और सिमगा क्षेत्र में समाहित है।

राजस्व मंत्री ने बताया कि श्री सीमेंट ने बलौदाबाजार के ग्राम भेरूवाडीह, सेमराडीह और गुमा के अलावा खपराडीह, चंडी, करही, रवेली मिलाकर कुल 836 हेक्टेयर निजी भूमि अधिग्रहित की गई। इसके अलावा इमामी सीमेंट द्वारा ग्राम रिसदा, कुकुरडीह, ढनढनी, देवरी और सलोनी में 527 हेक्टेयर निजी भूमि अधिग्रहित की गई है। कोई भी भूमि उद्योगों को शासन द्वारा अधिग्रहित कर नहीं दी गई। ये जमीन किसानों को निजी रूप में क्रय की गई है। वर्तमान में उक्त उद्योगों का किसी ग्राम की भूमि में अवैध कब्जा का प्रकरण दर्ज नहीं है। भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा के सवाल के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि श्री सीमेंट की स्थापना 4 फरवरी 2017 को हुई थी और इमामी सीमेंट की स्थापना 12 फरवरी 2016 को हुई थी। इन सीमेंट प्लांटों के माइनिंग के लिए किसी भी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.