वन्यप्राणी से घायल पांच ग्रामीणों के लिए दो लाख 38 हजार की स्वीकृति
जांजगीर-चांपा। राज्य शासन के वन विभाग द्वारा जांजगीर-चांपा जिले में वन्य प्राणी से घायल पांच ग्रामीणों के लिए दो लाख 38 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस राशि की स्वीकृति वनमंडल जांजगीर-चांपा के वनमण्डलाधिकारी के अनुशंसा पर मुआवजा के रूप में प्रस्तुत देयक के आधार पर स्वीकृति दी है। वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि वन्य प्राणी से घायल विकासखण्ड जैजैपुर के ग्राम झालरौंदा की श्रीमती नहर बाई चैहान के लिए 55 हजार 119 रूपये, ग्राम ठठारी के मिठ्ठू सतनामी के लिए 40 हजार 714 रूपये, श्री हीरालाल पटेल के लिए 50 हजार 206 रूपये, ग्राम केराकछार के श्री हीरालाल सिदार के लिए 45 हजार 213 और ग्राम सोनपुरी के श्री बुधराम यादव के लिए 40 हजार 787 रूपये की राशि क्षतिपूर्ति मुआवजा के तहत स्वीकृति दी गई है।