#madeInIndiaForTheWorld: इसरो का समर्थन और दृढ़ इच्छाशक्ति: चेन्नई के स्टार्ट-अप ने कैसे रचा रॉकेट का इतिहास, Agnikul Cosmos की हो रही तारीफ..

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गुरुवार को भारत में निजी अंतरिक्ष उपक्रमों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर घोषित किया, क्योंकि अग्निकुल कॉसमॉस ने अपने अग्निबाण रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। यह उपलब्धि नवंबर 2022 में स्काईरूट एयरोस्पेस द्वारा विक्रम-एस लॉन्च के बाद किसी निजी भारतीय प्रक्षेपण यान की दूसरी परीक्षण उड़ान को चिह्नित करती है। अग्निबाण रॉकेट की यात्रा चुनौतियों से भरी नहीं थी, क्योंकि अग्निकुल कॉसमॉस ने शुरू में दो दिन पहले सबऑर्बिटल टेक्नोलॉजी डेमोस्ट्रेटर (SOrTeD) परीक्षण उड़ान को लॉन्च करने का प्रयास किया…