Elon Musk Warns: “AI किसी को नहीं छोड़ेगा, हममें से किसी के पास नहीं होगी नौकरी”-मस्क का बड़ा बयान, जताई चिंता

न्यूज़ डेस्क। ‘शायद हममें से किसी के पास नौकरी नहीं होगी’, यह बात टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क ने एक इंटरव्यू के दौरान कही। एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लेकर यह बात कही। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अंततः सभी नौकरियों पर कब्जा कर लेगी और शायद हममें से किसी के पास नौकरी नहीं होगी। एलन मस्क वीवा टेक इवेंट में वेबकैम के माध्यम से दूर से बोल रहे थे, जहां उन्होंने एक ऐसे भविष्य की भविष्यवाणी की जहां नौकरियां “वैकल्पिक” होंगी। उन्होंने कहा, “अगर आप…