वोरा ने शहर के लिए मांगें और 85 करोड़
दुर्ग। विधायक अरुण वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य भेंट की एवं बजट सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व बजट वर्ष 2019-20 में शहर के सभी वर्ग के निवासियों के हितों का ध्यान रखते हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए 85 करोड़ के अतिरिक्त कामों की सूची सौंपी जिसे मुख्यमंत्री ने बजट में शामिल करने आश्वस्त किया।
विधायक वोरा पहले ही स्वास्थ्य, नगरीय निकाय, लोक निर्माण एवं उच्च शिक्षा मंत्री को अलग-अलग विभागवार सैकड़ों करोड़ की बजट मांगें सौंप चुके हैं। मुख्यमंत्री से वोरा ने शहर के समग्र विकास को ध्यान में रख मुख्यमार्गों के चौड़ीकरणए सुदृढ़ीकरण एवं पुलिया निर्माण के लिए 15 करोड़, कसारीडीह, कातुलबोड, चिखली नाला के चैनलाइजि़ंग व कांक्रीटीकरण के लिए 20 करोड़, प्रमुख तालाबों के गहरीकरण व सौंदर्यीकरणए मुक्तिधाम निर्माण व उन्नयनए गौशाला-कांजी हाउस व गौठान निर्माण एवं उद्यान निर्माण व उन्नयन के लिए 5.5 करोड़, ठगड़ा बांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने 8 करोड़, इनडोर स्टेडियम के लिए 2 करोड़, मल्टीलेवल पार्किंग बनाने 8 करोड़ व पालिका बाजार हेतु 12 करोड़ सहित कुल 85 करोड़ की अतिरिक्त स्वीकृति मांगी।
श्री वोरा ने कहा कि शहर के बड़े विकास कार्यों के अलावा एक अलग दुर्ग की पहचान बनाने के लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृत करने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया गया है जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और आश्वस्त किया है कि दुर्ग के संभागीय मुख्यालय के अनुरूप विकास में राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। शीघ्र ही सभी काम नजर आने लगेंगे।