बालोद में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

बालोद में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

बालोद। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार आज जिला मुख्यालय बालोद में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का गरिमापूर्वक आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल के मार्गदर्शन में किया गया। शासकीय बुनियादी पूर्व माध्यमिक शाला के विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एल. गजपाल ने नए युवा मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए मतदान के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वे निर्वाचनों में सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए बिना किसी भय के मतदान अवश्य करें। उन्होंने बताया कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने एवं वयस्क मताधिकार की अवधारणा के लोकव्यापीकरण के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। नौवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के लिए आयोग द्वारा थीम सुगम मतदान पर आधारित है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गजपाल ने उपस्थित नए युवा मतदाताओं तथा अधिकारियों- कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने शपथ दिलाया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देष की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं षंातिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बी.एल.ओ. को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले बी.एल.ओ. में अंागनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अस्तला सिन्हा, सहायक ग्रेड-03 श्रीमती कुंती गौतम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती फुलेश्वरी ध्रुव शामिल है। जिले के महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उत्कृृष्ट कार्य करने वाले शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के सहायक प्राध्यापक नोडल अधिकारी श्री एल.के. गवेल को भी सम्मानित किया गया। वोटर सेल्फी जोन पुरस्कार के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पॉच-पॉच मतदाताओं को उत्कृष्ट सेल्फी के लिए पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वालों में विधानसभा क्षेत्र संजारी बालोद के मतदाता हितेश कुमार साहू, शिवेन्द्र सिंह, मुरलीधर नागेश्वर, हितेश कुमार पटेल, निलेष कुमार साहू, विधानसभा क्षेत्र डौण्डीलोहारा के मतदाता मीना सिंह, पुरेन्द्र कुमार गोर्रा, मनीष कुमार खरे, गायत्री पाण्डेय, अंकिता ताम्रकर और विधानसभा क्षेत्र गुण्डरदेही के मतदाता मिलेन्द्र कुमार भुआर्य, रवि कुमार तिवारी, ओम कुमार, लता महेष्वरी और सोमेष कुमार शामिल है। इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री हरेष मण्डावी, पुलिस उप अधीक्षक श्री अनुराग झा, डिप्टी कलेक्टर श्री विनय कुमार पोयाम, डॉ. प्रियंका वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.