बाइक समेत चोर गिरफ्तार

बाइक समेत चोर गिरफ्तार

मगरलोड। मगरलोड पुलिस ने रायपुर से बाइक चोरी कर गांव में ग्राहक की तलाश कर बाइक बेचने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. मामला मगरलोड विकासखंड के ग्राम कुंडेल का है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी तामेश्वर वर्मा (23 वर्ष) कुछ साल पहले राजधानी रायपुर में काम की तलाश में आया हुआ था. लेकिन दोस्तों की गलत संगति और ज्यादा पैसे कमाने के चलते जुर्म का रास्ता चुन लिया. राजधानी में बाइकों की चोरी कर गांव आता और ग्राहकों की तलाश करता था. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़कर बाइक से कागज मांगे तो वह नहीं दे सका. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी के पास हीरो होंडा सीडी डीलक्स सीजी 04 एएन 7951 और महिंद्रा स्कूटी सीजी 04 एफसी 7052 बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तामेश्वर वर्मा को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.