अंबेडकर अस्पताल में कैंसर मरीजों का पेट मशीन और गामा कैमरे से होगा इलाज
रायपुर। प्रदेश के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए पेट मशीन और गामा कैमरे से इलाज होगा। यह मशीन अत्याधुनिक है और इससे कैंसर मरीजों का बेहतर इलाज होगा। अंबेडकर अस्पताल के यह पहला मशीन लगाया जा रहा है, इससे प्रदेशभर के कैंसर मरीजों का इलाज में राहत मिलेगी।
पेट मशीन और गामा कैमरा अभी तक प्रदेश के किसी भी प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में नहीं लगी है। करोड़ों की लागात से यह मशीन अंबेडकर अस्पताल में लगाया जा रहा है। कैंसर मरीजों को इलाज के दौरान काफी परेशानी होती है। लेकिन पेट मशीन और गामा कैमरा लगाए जाने के बाद मरीजों का बेहतर इलाज होगा। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. विवेक चौधरी ने बताया कि कैंसर के प्रथम स्टेज को इस मशीन के जांच कर इलाज किया जा सकता है। क्योंकि कैंसर के लक्षण जांचने के लिए अभी तक अस्पताल में मशीन नहीं थी। लेकिन पेट मशीन और गामा कैंमरे से मरीजों की जांच कर तत्काल इलाज किया जा सकेगा और मरीजों को कैंसर से निजात भी मिल सकता है।
पेट मशीन से कैंसर की फौरन सटीक जानकारी मिलेगी। शरीर में छिपे सूक्ष्मतम कैंसर कोशिकाओं की पहचान भी कर लेगा। वहीं गामा कैमरा से हार्ट, किडनी, थाइराइड की भी जांच की जा सकती है। इस मशीन से कैंसर रोगियों का कई प्रकार की बीमारियों का इलाज होगा।