सागौन के जंगल में लगी भीषण आग
कोरबा। घंटाघर चौक से एसईसीएल कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर मुड़ापार हेलीपेड के पीछे सागौन के जंगल में भीषण आग लग गई। दोपहर के वक्त लगी आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन व्यापक पैमाने पर लगी आग बुझने की बजाय और बढ़ती चली गई। सागौन बाड़ी में लगे सैंकड़ों सागौन सहित अन्य वृक्ष जलकर राख हो गए हैं। अग्रिशमन दल के द्वारा आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। बहरहाल इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।