क्रिकेट मड़ई के मैदान में सीएम भूपेश ने मारा चौका
रायपुर। प्रेसक्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट मड़ई के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महापौर प्रमोद दुबे सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जैसे ही हाथ में बल्ला थामा तो सामना बॉलर के रूप महापौर प्रमोद दुबे से हुआ। हालांकि सीएम ने महापौर की बॉल पर बेहतरीन शॉट खेलकर उसे बाऊंड्री के पार पहुंचाया।
आज गॉस मेमोरियल मैदान में प्रेसक्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट मड़ई का फाइनल मैच था। फाइनल में आईबीसी और ग्रैण्ड न्यूज के बीच मुकाबलाथा। 94 रन के लक्ष्य को ग्रैंड न्यूज ने आसानी से पूरा करते हुए मैच जीत लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विजेता टीम को 51 हजार, उपविजेता को 41 हजार और सभी खिलाडि़यों को 10-10 हजार ईनाम देने की घोषणा की। मीडिया से ज्यादा चर्चा उन्होने नहीं की केवल इतना कहा कि जो छक्का मारने की बात करते थे वह आउट हो गए और छक्का हमने मार दिया अब तो वे बाउंड्री में खड़े होने लायक भी नहीं बचे हैं।