दलित युवती की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को आग लगाई

दलित युवती की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को आग लगाई

पटना। बिहार के कैमूर में दो दिन पहले ट्रेन से एक दलित युवती की मौत हो जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़ थाने पर हमला कर दिया है। ग्रामीणों ने पहले थाने पर पथराव किया और इसके बाद थाने को आग लगा दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने में खड़े आधा दर्जन वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया और हालात को काबू करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भेज दिया गया है।

आपको बताते जाए कि 2 दिन पहले एक दलित युवती की ट्रेन से गिर जाने से मृत्यु हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप था कि पहले लडक़ी के साथ बलात्कार किया गया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में अपने तरीके से मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।

शुक्रवार को किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीण आक्रोशित होकर रामगढ़ थाने पर धावा बोल दिया। थाने पर पहले पथराव किया गया और इसके बाद आगजनी की गई। गुस्साई लोगों ने वहां खड़े लगभग आधा दर्जन वाहनों में भी आग के हवाले कर दिया।

गुस्साए ग्रामीणों की मांग थी कि पीडि़त परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। साथ ही पीडि़त परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाए।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.