कलेक्टर ने ग्राम बरही और नर्रा में लगाई चौपाल
बालोद। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल बालोद विकासखण्ड के ग्राम बरही और नर्रा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएॅ सुनी। उन्होंने गॉव में स्वीकृत और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर के पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि गॉव में सीमंाकन, नामंातरण और बंटवारा के प्रकरण लंबित नहीं हैं। शासकीय उचित मूल्य की दुकान नियमित खुलता है। राशन समय पर मिलता है। हितग्राहियों को पेंशन की राशि दिसम्बर माह तक का प्राप्त हो गया है। अंागनबाड़ी केन्द्र समय पर खुलता है, पूरक पोषण आहार की गुणवत्ता अच्छी है। बच्चों को मीजल्स, रूबेला का टीका लग चुका है।
ग्राम बरही में ग्रामीणों ने तालाब सौंदर्यीकरण, पशु शेड निर्माण, गौठान निर्माण और हल्दीकोना से सूखा तालाब तक पानी पहुॅचाने हेतु नाली बनाने की मॉग की। ग्रामीणों ने छात्रवृत्ति दिलाने, निराश्रित पेंशन दिलाने, राशन कार्ड में नाम जोड़ने, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की मॉग कलेक्टर से की।
ग्राम बरही के ग्रामीणों द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र में ए.एन.एम. नियमित उपस्थित नहीं रहने की शिकायत पर कलेक्टर ने संबंधित ए.एन.एम. के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इसी प्रकार ग्राम नर्रा के उप स्वास्थ्य केन्द्र में ए.एन.एम. की नियुक्ति नहीं होने की शिकायत पर कलेक्टर ने वहॉ नवीन पदस्थापना होते तक ए.एन.एम. संलग्न करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, एस.डी.एम. श्री हरेश मण्डावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.के.एस.रात्रे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशुतोष चावरे उपस्थित थे।