पाकिस्तान से एक कदम रहे आगे, दिया मुंहतोड़ जवाब : नॉर्दर्न आर्मी चीफ
जम्मू। नॉर्दर्न आर्मी कमांडर (Northern Army Commander) लेप्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह (Lt. Gen Ranbir Singh) ने गुरूवार को यह बताया कि भारतीय सेना पाकिस्तान के मुकाबले एक कदम आगे रही और पड़ोसी राज्य की तरफ से हर एक संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर उसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
पूंछ जिले (Poonch District) में कलाई ब्रिज (Kalai bridge) का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात करते हे जनरल सिंह ने कहा- “हम पाकिस्तान के मुकाबले एक कदम आगे रहे और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।”
उन्होंने कहा- “2018 सुरक्षाबलों के लिए काफी अच्छा साल रहा। 250 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया जबकि 54 जिंदा पकड़े गए और 4 ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया।”
इस साल एक जनवरी के बाद से पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन के बढ़ते मामले और पिछले कुछ दिनों में भारतीय सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई में पांच पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराए जाने के सवाल पर जनरल सिंह ने कहा कि जवाब खुद बता रहा है।