इराक में फंसे 15 भारतीयों ने घर वापसी के लिए सुषमा स्वराज से मांगी मदद
निजामाबाद (तेलंगाना)। एक वीडियो में लोग यह कहते हुए देखे जा रहे है कि एजेंट ने उन सभी से करीब 2-2 लाख रूपये लेकर इस आश्वासन पर इराज भेजा कि उन सभी को वहां पर वर्क परमिट दिया जाएगा।
एक शख्स वीडियो में यह कह रहा है- “हम सभी एजेंट को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये देकर भारत से इराक आए हैं। यहां पर आने के बाद एजेंट ने और पचास हजार रुपये इकामा बनाने के लिए मांगे और हमने दे दिए। बाद में, हमें यह पता चला कि हमारे साथ फर्जीवाड़ा हुआ है और एजेंट ने हमें वीजिट वीजा पर इराक भेजा है। एजेंट अब कोई जवाब नहीं दे रहा है और हम यहां पर बिना पर्याप्त खाना और पानी के संकट में फंसे हुए हैं। मैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ये यह अपील करता हूं कि वे भारत वापसी में हमारी मदद करें।”