तकनीकी शिक्षकों व कर्मियों को सातवां वेतनमान देना स्वागतेय-भाजपा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा सरकारी व सरकारी अनुदान प्राप्त तकनीकी कॉलेजों के शिक्षकों-कर्मियों को सातवां वेतनमान देने के प्रस्ताव को मंजूरी देने का स्वागत किया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने इस संस्थानों में कार्यरत 29 हजार से अधिक कर्मियों को लाभान्वित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इसी मंजूरी से अभा तकनीकी शिक्षा परिषद् के दायरे में आने वाले निजी कॉलेजों व संस्थानों के करीब साढ़े तीन लाख कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे। श्री उपासने ने सामान्य वर्ग के गरीब छात्रों के लिए आगामी शिक्षण सत्र से आरक्षण लागू करने का भी स्वागत किया। इसके लिए देशभर में उच्च शिक्षा संस्थानों तथा विश्वविद्यालयों में 25 फीसदी सीटें सवर्ण गरीब छात्रों के लिए बढ़ाई जाएंगी।