कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति की बैठक संपन्न

मुंगेली। कलेक्टर श्री डी. सिंह की अध्यक्षता में जीवनदीप समिति कार्यकारिणी समिति की बैठक जिला चिकित्सालय रामगढ़ के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में दिये गये निर्देश के तहत जिला चिकित्सालय मुंगेली में एजेण्डावार बाउंड्री फेंन्सिंग तार से करने हेतु भूमि अधिग्रहण के बाद अस्पताल मद से करने, एप्रोच रोड तक लाईट व्यवस्था अस्पताल मद से करने, अस्पताल परिसर में निर्मित शवविच्छेदन गृह तक एप्रोच रोड निर्माण सी.जी.एम.सी. निर्माण एजेन्सी द्वारा कराने एवं संबंधित विभाग की बैठक में अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर किया गया। संबंधित को सूचित कर उपस्थित होने हेतु निर्देश दिया गया। अस्पताल प्रतिवेदन में उपलब्धि एवं आय व्यय की जानकारी सिविल सर्जन के द्वारा दी गई। कलेक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाई व चिकित्सकीय व्यवस्था समुचित रखने निर्देश दिये गये।

इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. आगरे, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. भुआर्य, सर्जन डॉ. ए.एस. मांझी, आर.एम.ओ. डॉ. जी.बी. सिंह, डॉ. सिदार, डॉ. खैरवार, डॉ. प्रियंका जांगड़े, डॉ. के.एस. कंवर, विद्युत विभाग के श्री पी.आर. ठाकुर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के श्री जी.आर. लाठिया, लोक निर्माण विभाग के श्री एच.सी. अहिरवार, सदस्य श्री अशोक गोवर्धन सहित जिला अस्पताल के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.