ग्रामीण पत्रकारों के लिए मीडिया कार्यशाला
रायपुर। पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी)रायपुर द्वारा ग्रामीण अंचल में कार्य करने वाले पत्रकारों के लिए मंगलवार को सुपेला, भिलाई स्थित होटल सेंट्रल पार्क में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का आयोजन किया गया। इस मीडिया कार्यशाला का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री रमेश नैय्यर ने किया। इस अवसर पर प्रिंट एवं इलेक्टॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित थे।
मीडिया कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री रमेश नैय्यर ने कहा कि आज पत्रकारिता के सरोकार बदल गए हैं, नकारात्मक खबरों की भरमार हो गयी है। हमें नकारात्मकता को छोड़कर सकारात्मक की ओर बढऩा है। उन्होंने कहा कि हमारे नौजवानों में असीम क्षमता है। आज हमारे पत्रकार बंधु भी सैनिकों के साथ-साथ अपनी शहादत दे रहे हैं। रमेश नैय्यर ने कहा कि हमारे बीच सब कुछ है। लिखने से पहले सोचें कि इसका समाज में क्या प्रभाव पड़ेगा। अच्छाई को भी स्थान दें ताकि एक अच्छा समाज तैयार हो, जहां हमें गर्व होगा कि हम एक अच्छे समाज का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि एक अच्छा पत्रकार तभी बन सकता है, जब उसमें जुनून हो और जीवन में कुछ सार्थक करने की तमन्ना हो। जो हम देते हैं, वही लौटकर आता है, इसलिए जीवन में हमें अच्छे विचारों को स्थान देना चाहिए।
इसके पूर्व मीडिया कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), रायपुर के अपर महानिदेशक, श्री सुदर्शन एस. पनतोड़े ने कहा कि भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के संबंध में पत्रकारों के साथ संवाद स्थापित करना है, ताकि उन योजनाओं एवं कार्यक्रमों को और बेहतर तरीके से आम जनता तक पहुंचाया जा सके। योजनाओं के फायदों के साथ ही साथ खामियों को भी जानना जरूरी है। पत्रकार ही जमीनी स्तर पर रिपोर्टिंग कर बेहतर तरीके से बता सकते हैं कि कहां-कहां लोगों को कठिनाई हो रही है।
उन्होंने बताया कि पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) न केवल सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से करता है, बल्कि मीडिया में, सरकारी की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में होने वाली प्रतिक्रियाओं से भी सरकार को अवगत कराता है।