संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक 15 को
रायपुर। रायपुर संभाग के आयुक्त श्री जी.आर. चुरेन्द्र की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक 15 जनवरी को आयोजित की गई है। बैठक दोपहर 3.30 से रायपुर के सिविल लाइन स्थित सिहावा भवन परिसर स्थित डाटा सेंटर में होगी। बैठक में पिछली बैठक का कार्यवाही विवरण का पालन प्रतिवेदन, उपलब्ध जल की मात्रा एवं उसका प्रस्तावित उपयोग, जल के अधिकतम उपयोग हेतु उचित फसलों का चुनाव, खाद, बीज एवं कीटनाशक की आवश्यकता एवं उपलब्धता सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।