धान बोरा का मशीन से सिलाई नहीं करने पर समिति प्रबंधक सम्बलपुर को शोकॉज नोटिस
बेमेतरा। खाद्य विभाग, जिला विपणन एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के संयुक्त दल द्वारा धान उपार्जन केन्द्र संम्बलपुर व उपकेन्द्र पुटपुरा का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने के कारण सहायक समिति प्रबंधक सम्बलपुर अशोक वर्मा को शोकॉज नोटिस जारी किया है।
निरीक्षण दल द्वारा पाया गया कि धान खरीदी केन्द्र सम्बलपुर में धान की बोरों की सिलाई ठीक से नहीं किया गया था। साथ ही 210 कट्टा धान का स्टैकिंग नहीं किया गया तथा 310 कट्टा अमानक धान की खरीदी की गई है जो कि धान उपार्जन नीति खरीफ विपणन वर्श 2018-19 का स्पश्ट उल्लंघन है। कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर सहायक समिति प्रबंधक अशोक वर्मा सम्बलपुर को इस संबंध में तीन दिवस के भीतर कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) बेमेतरा के समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा उनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।