Weather Update: यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज….

न्यूज़ डेस्क(मौसम)। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, हिमाचल समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 02 अगस्त से 06 अगस्त के बीच इन राज्यों में हल्की से भारी बारिश होगी। IMD ने यूपी, एमपी समेत 6 राज्यों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ-साथ गुजरात में भी 4 और 5 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल में 5 अगस्त तक बारिश की आशंका जताई गई है।

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग (Latest Weather Update) ने हिमाचल प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। राज्य में 3 से 7 अगस्त तक एक बार फिर मॉनसून एक्टिव हो रहा है। वहीं, मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन तक हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। IMD के मुताबिक शहडोल, रीवा, सागर में बारिश होने का अनुमान है।

यूपी के 18 जिलों में अलर्ट

उधर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर समेत उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जिन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है उनमें, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संतकबीर नगर, मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल हैं। वहीं, उत्तराखंड के देहरादून में गुरुवार और शुक्रवार को भारी बारिश का अलर्ट है।

ओडिशा में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद

ओडिशा में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिसके बाद कई निचले इलाकों में पानी भर गया। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन बुरी तरह से प्रभावित इलाकों में हरकत में आ गया और 12 से ज्यादा जिलों में शिक्षण संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने राज्य की मौजूदा स्थिति पर समीक्षा बैठक की और जिलाधिकारियों से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने को कहा। अंगुल, बालासोर, बरगढ़, बौध, भद्रक, बोलांगीर, ढेंकनाल, गजपति, जाजपुर, झारसुगुड़ा, कंधमाल, क्योंझर, कालाहांडी, मयूरभंज, नुआपाड़ा, सुबरनापुर और संबलपुर के जिलाधिकारी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

ओडिशा में बीते 24 घंटे में औसतन 83.8 मिलीमीटर बारिश हुई है तथा सबसे ज्यादा 390 मिमी बारिश बौध ब्लॉक में दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम चार ब्लॉक में 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज कई, जबकि 17 ब्लॉक में 200 मिमी, 68 में 100 से 200 मिमी के बीच बारिश हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के बाद अंगुल जिले में हुए भूस्खलन के बाद एक चट्टान मालगाड़ी के इंजन पर आ गिरा, जिससे वह हण्डपा और बोइंडा के बीच पटरी से उतर गई। क्योंझर जिले के अधिकारी ने बताया कि बैतरनी नदी के एक द्वीप पर फंसी एक महिला को दमकल कर्मियों ने निकाल लिया है।

दो दिनों तक भारी बारिश के आसार

एसआरसी दफ्तर में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिन में भारी बारिश के आसार हैं जिसके मद्देनजर ओडिशा आपदा त्वारित कार्रवाई बल के दलों को क्योंझर और संबलपुर के रेढाखोल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को सभी एहतियाती उपाय करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दलों को भद्रक एवं जाजपुर में तैनात किया गया है. इस बीच, मौसम विभाग ने सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, बारगढ़, बोलनगीर, सोनपुर, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, क्योंझर और बौध में भारी से बहुत भारी वर्षा (सात से 20 सेंटीमीटर) होने की चेतावनी जारी की है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.