नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने संसद में गुरुवार को साल 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया।अंतरिम बजट पेश करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बयान आया है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) कहा कि यह बजट चार स्तंभों को मजबूत करेगा।उन्होंने कहा कि इससे युवा, महिला, गरीब और किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट सबका विकास करने वाला है। उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों का खास खयाल रखा गया है।
किसानों के लिए समर्पित मोदी सरकार का #ViksitBharatBudget देश के किसान भाइयों के लिए खुशहाली व समृद्धि के नए अवसर लेकर आया है। मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित इस बजट में एक तरफ तिलहनों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया गया है, तो दूसरी तरफ नैनो-डीएपी के प्रयोग व डेयरी विकास पर…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) February 1, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘आज का यह बजट अंतरिम बजट तो है ही, लेकिन यह समावेशी और इनोवेटिव भी है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।’
ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान… सभी को सशक्त करेगा।
ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है।
इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है।
– पीएम श्री @narendramodi #ViksitBharatBudget
पूरा वीडियो देखें:… pic.twitter.com/pzRZEyXjKA
— BJP (@BJP4India) February 1, 2024
उन्होंने कहा कि इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। बजट में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अनुसंधान और इनोवेशन पर 1 लाख करोड़ का फंड बनाने की घोषणा की गई है, बजट में स्टार्टअप को मिलने वाले टैक्स छूट के विस्तार का भी ऐलान किया गया है। इसमें राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखते हुए पूंजीगत व्यय को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज इस बजट में किसानों के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और बड़े निर्णय लिए गए हैं। NANO DAP का उपयोग, पशुओं के लिए नई योजनाएं, PM मत्स्य संपदा योजना के विस्तार और आत्मनिर्भर ऑयल सीड अभियान से किसानों की आय बढ़ेगी और खर्च कम होगा।’