#Small Savings Schemes: बड़ी खुशखबरी! छोटी बचत योजनाओं पर अब मिलेगा ज्यादा मुनाफा; जानें क्या PPF और ‘सुकन्या समृद्धि’ के ब्याज दरों में भी हुआ बदलाव?

न्यूज़ डेस्क। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को छोटी बचत योजनाओं पर बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी किया है। नई ब्याज दरें शनिवार 1 जुलाई, 2023 से लागू हो जाएंगी। सरकार की तरफ से इस बार जिन योजनाओं की ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं, उनमें ‘एक साल के लिए जमा’ (One Year Time Deposit) की ब्याज दरें 6.8 से 6.9 की गई हैं। इसके अलावा 2 साल के लिए जमा (Two Year Time Deposit) पर मिलने वाले ब्याज दरों को 6.9 से 7.0 किया गया है। वहीं, पांच साल के रेकरिंग डिपॉजिट (5 Years Recurring Deposit) पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट को 6.2 से 6.5 किया गया है।

Image

सरकार की तरफ से इस बार सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Current Interest Rate 2023), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS),नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC Current Interest Rate), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF Current Interest Rate) पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इससे पहले सरकार ने अप्रैल महीने में सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2023), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) और नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के ब्याज दरों में बदलाव किया था। अप्रैल महीने में सरकार ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) के ब्याज दर को 7.0 से बढ़कर 7.7 किया था। वहीं, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme Interest Rate) के ब्याज दर को 8.0 से बढ़ाकर 8.2 किया गया था. सबसे लोकप्रिय सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के ब्याज दरों को 7.6 से बढ़ाकर 8.0 कर किया गया था। इसके अलावा किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज दर को 7.2 (120 महीने) से बढ़ाकर 7.5 (115 महीने) किया गया था।

Image

सरकार छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों को हर तिमाही में संशोधित करती है। इससे पहले दिसंबर में सरकार ने इन स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। हालांकि उस समय पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें नहीं बढ़ाई गई थीं। इस बार भी PPF के रेट ऑफ इंटरेस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.